Monday, 1 April 2019

रामनवमी महाअखाड़ा समिति राजमहल की जोर-सोर से बैठक करते रामभक्त

रामनवमी को भव्य रूप से मनाने को लेकर बैठक
आज दिनांक 1st अप्रैल 2019 सोमवार  को संध्या 4:30 मिनट पर रामनवमी महाअखड़ा समिति राजमहल की बैठक रामनवमी शोभायात्रा यात्रा सह नगर भ्रमण एवम बौद्धिक जागृति को लेकर श्री प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कमिटी के सचिव ने कार्ययक्रम की विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ कार्ययक्रम की सफलता पर लोगो से सूचनाओं का आदान प्रदान किये। कमिटी के मीडिया प्रभारी संजय कु सिंह  ने बताए कि रामनवमी शोभायात्रा की अनुमति प्राप्त कर ली इस दौरान हम अपनी संस्कृति की झलक से लोगो को मंत्रमुग्ध करते हुवे भाई चारे की भावनाओं से संबंधित जानकारी अपने साधु संतों से प्राप्त करेंगे। बैठक के दौरान लोगो ने काफी तत्त्परता एवम उत्सुकता दिखाई। भाई चंदन श्रीवास्तव जी ने जानकारी दिए कि बहुत जल्द  एक ऐसा समय आएगा जब प्रत्येक गाँव मे पहले के तरह हम रामनवमी को होते देख पाएंगे।  इस दौरान भाई रबिन्द्र सोनी सुजीत राय जी भूदेव भैया जी रवि बरमन लालू हालदार आदि 100 से भी ज्यादा रामभक्त उपस्थित हुवे।

1 comment: