Thursday, 4 April 2019

काजीगाँव में रामनवमी की तैयारी को लेकर युवा राम भक्त पूरे जोश में..

काजीगाँव दुर्गा मंदिर में रामनवमी महाअखाड़ा समिति की बैठक

तीनपहाड़:- काजीगाँव दुर्गा मंदिर परिसर मे रामनवमी महाअखाड़ा समिति राजमहल के सदस्यों के द्वारा एक बैठक की गई । जिसकी अध्यक्षता श्री संदीप रॉय ने की । समिति के सचिव बबलू रॉय ने कहा कि  आगामी 13 अप्रैल 2019  को रामनवमी शोभायात्रा सह विश्व शांति एकता हिन्दू महजुटान का आयोजन राजमहल में किया जाएगा। जो कि आप सभी रामभक्तो की उपस्थिति पर ही सफल होगा। श्री संदीप कु राय जी की अध्यक्षता में ही यह बैठक के तहत एक कमिटी के निर्माण किया गया। जिसमे संयोजक पवन यादव, आशीष सिंह, अंकित मिश्रा, विकास यादव, जितेंद्र यादव, मुकेश यादव, चंदू रविदास, मुकेश प्रामाणिक, पूर्ण कर्मकार, सोम मरांडी, संगराम टुडू चिंटू, पंडित प्रीतम यादव, राहुल यादव, अनंत झा, शुभम सिंह, योगेश यादव, कुंदन यादव, रंजीत सिंह, आदि का चयन किया गया। सभी संयोजक से रामनवमीं को भव्य और  आकर्षक रूप से मनाने के प्रस्ताव लिए गए।  समिति के उपसचिव श्री चंदन श्रीवास्तव जी सभी नव-नियुक्त संयोजक को बधाई देते हुए जानकारी दिए कि आगामी 6 तारीख तक सभी मुहल्ले में नव वर्ष का झंडा लग जायेगा। 
        🙏जय श्री राम🙏

No comments:

Post a Comment