तेतुलिया ग्राम के रामभक्तों के साथ बैठक
हाथीगढ़ ग्राम के रामभक्तो के साथ बैठक
- तीनपहाड़:- रामनवमी महाअखाड़ा समिति राजमहल के रामभक्तो के द्वारा समय के ब्यस्तता कारण रात्रि में तीनपहाड़ जॉन के दो गाँवो में बैठक की गई। हाथीगढ़ ग्राम के बैठक की अध्यक्षता श्री शशि स्वर्णकार तथा तेतुलिया ग्राम के बैठक की अध्यक्षता श्री नेपाल साहा ने की। समिति के सचिव जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए कहा कि यह न कोई राजनीतिक अखाड़ा और न ही कोई जातिवाद अखाड़ा है यह हिन्दुत्व में एकता का भाव जगाने वाला अखाड़ा है। तीनपहाड़ जॉन के कोषाध्यक्ष श्री संदीप रॉय रामभक्तो को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगों की सहयोग से ही यह अखाड़ा भव्य रूप से निकाला जाएगा। समिति के सदस्य श्री रविन्द्र सोनी ने कहा कि सभी रामभक्त अस्त्र-शस्त्र , गले मे भगवा गमछा , हाथों में भगवा झंडा और मुख में जय श्री राम के उद्घोष के साथ 13 अप्रैल को राजमहल चलना है। समिति के सदस्य श्री सुजीत रॉय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जैसे बड़े -बड़े शहरों में रामनवमी के शोभायात्रा को टेलीविजन पर देखा करते हैं इस बार राजमहल के पावन स्थल पर 13 अप्रैल को देखने मिलेगा। इस बार रामनवमी के शोभा यात्रा में लगभग 50,000 की संख्या में रामभक्त शामिल होंगे। समिति के उपसचिव चंदन श्रीवास्तव ने कहा कि 6 अप्रैल से पहले सभी घरों तक भगवा झंडा पहुंच जाएगा। श्रीवास्तव ने सभी हिन्दू भाई हिन्दू नव वर्ष के दिन सुबह स्नान करके भगवा झंडा को छत के ऊपर लगाने की आग्रह किया। बैठक में सभी रामभक्तो का भरपूर सहयोग मिला। युवा रामभक्तो ने कहा कि धर्म के प्रति हमलोग हमेशा तत्पर रहेंगे। बैठक में अजय सोनी, रतन साहा, नोवा साहा, सौरव सिंह, रवि स्वर्णकार, अजय सोनी, राजनन्द स्वर्णकार, अमित साहा एवं सैकड़ो की संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।
जय श्री राम
आप लोगों की सहायता से ही यह रामनवमी का उत्सव अगले वर्ष से ज्यादा अच्छे इस वर्ष होगी
ReplyDelete