रामनवमी के तैयारी को लेकर बैठक
तीनपहाड़:- तीनपहाड़ जॉन के दरला गाँव मे काली मंदिर चबूतरे में दिनांक 30/03/2019(शनिवार) संध्या 5 बजे रामनवमी महाअखाड़ा समिति राजमहल के सौजन्य से रामनवमी की भब्य शोभा यात्रा सह नगर भ्रमण की तैयारी को लेकर रामभक्तो ने बैठक की। बैठक के अध्यक्षता श्री संतोष यादव भैया जी ने किया। सुरेंद्र सिंह भैया जी ने बताया कि दरला के अखाड़ा के कारण ही आज हम रामनवमी को आस पास में अनुभव किये।इसलिए उन्होंने तमाम दरला वासियों को अभिनंन्दन किया। कमिटी के सचिव बबलू दास जी ने रामनवमी की विस्तृत जानकारी दिए। हरचंदपुर के प्रकाश मंडल और सोनू यादव ने रामनवमी को धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी की बात की। चंदन श्रीवास्तव जी ने जानकारी दिए कि दरला गाँव वासी ने गाना बाजा का भी व्यवस्था कर चुके है। झंडा और गमछा भी उपलब्ध हैं सामान्य राशि शुल्क पर उपलब्ध हो जाएगा। श्रीवास्तव ने कहा की वैसे गाँव जहां बैठक नही हो पाया है वह गाँव के रामभक्त तिथि पाने हेतु चंदन मुझसे 8540899610 पर संपर्क कर सकते है। बैठक में रंजीत ठाकुर, रविंदर सोनी, प्रकाश महतो , किशोर जैन, संजय कु सिंह, सुजीत राय समेत 100 से अधिक रामभक्त उपस्थित थे ।🚩🙏जय श्री राम🙏🚩
Jay Sri ram
ReplyDeleteHar Ghar Bhagwan chayega
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDeleteJay Sri ram
ReplyDeleteJay shree ram
ReplyDeletehttps://www.youtube.com/channel/UCgeTbB6P0piz8BeTwlCR_aQ
Jay Sri ram
ReplyDelete