पलसाडांगा के रामभक्त जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए
मस्तापुर में प्रमुख लोगो के साथ बैठक करते हुए
तीनपहाड़:-रामनवमी महाअखाड़ा समिति के बैठक शुक्रवार की रात्रि के समय दो गाँव पलसाडांगा और मस्तापुर में की गई ।पलसाडांगा गाँव के अध्यक्षता कर रहे श्री चांदो साह ने बताया कि रामनवमी में अखाड़ा निकालने की रिवाज बहुत ही पुरानी है परंतु आजकल ऐसी अखाड़ा देखने को नहीं मिलते हैं इसलिए हम लोगों को इस अखाड़ा में बढ़-चढ़ के भाग लेना चाहिए वही मस्तापुर गाँव की अध्यक्षता कर रहे श्री विमल जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हिंदू समाज में एकता परिचय भी मिलेगी। समिति के उपसचिव श्री चंदन श्रीवास्तव जी ने कहा कि हम लोग अथक प्रयास कर रहे हैं इसमें आपलोगों का सहयोग अति आवश्यक है। हम सभी रामभक्तो के कारण पिछले बार भव्य रैली तीनपहाड़ से राजमहल पहुची थी और राजमहल में भी हम सभी रामभक्तो के मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनायें थे।और ठीक उसी प्रकार इस बार भी 13 अप्रैल के कार्यक्रम को सफल बनाना है। वही तीनपहाड़ जॉन के कोषाध्यक्ष श्री संदीप रॉय जी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक अखाड़ा नही है और न ही यह जातिवादी अखाड़ा है। यह हिन्दुत्व का अखाड़ा है। कुछ लोग खुद के फायदे के लिए हिन्दू धर्म के नाम पर खिलवाड़ कर रहे हैं। समिति के सदस्य श्री अजय सोनी ने कहा कि हिन्दू नव वर्ष के पहले विभिन्न पंचायतों में भगवा झंडा मिल गया है और सभी कोई झंडा को अपने छत में लगा दीजियेगा। बैठक में युवाओं की भरपूर जोश दिखा। बैठक में सैकड़ो की संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।
मस्तापुर में प्रमुख लोगो के साथ बैठक करते हुए
तीनपहाड़:-रामनवमी महाअखाड़ा समिति के बैठक शुक्रवार की रात्रि के समय दो गाँव पलसाडांगा और मस्तापुर में की गई ।पलसाडांगा गाँव के अध्यक्षता कर रहे श्री चांदो साह ने बताया कि रामनवमी में अखाड़ा निकालने की रिवाज बहुत ही पुरानी है परंतु आजकल ऐसी अखाड़ा देखने को नहीं मिलते हैं इसलिए हम लोगों को इस अखाड़ा में बढ़-चढ़ के भाग लेना चाहिए वही मस्तापुर गाँव की अध्यक्षता कर रहे श्री विमल जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हिंदू समाज में एकता परिचय भी मिलेगी। समिति के उपसचिव श्री चंदन श्रीवास्तव जी ने कहा कि हम लोग अथक प्रयास कर रहे हैं इसमें आपलोगों का सहयोग अति आवश्यक है। हम सभी रामभक्तो के कारण पिछले बार भव्य रैली तीनपहाड़ से राजमहल पहुची थी और राजमहल में भी हम सभी रामभक्तो के मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनायें थे।और ठीक उसी प्रकार इस बार भी 13 अप्रैल के कार्यक्रम को सफल बनाना है। वही तीनपहाड़ जॉन के कोषाध्यक्ष श्री संदीप रॉय जी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक अखाड़ा नही है और न ही यह जातिवादी अखाड़ा है। यह हिन्दुत्व का अखाड़ा है। कुछ लोग खुद के फायदे के लिए हिन्दू धर्म के नाम पर खिलवाड़ कर रहे हैं। समिति के सदस्य श्री अजय सोनी ने कहा कि हिन्दू नव वर्ष के पहले विभिन्न पंचायतों में भगवा झंडा मिल गया है और सभी कोई झंडा को अपने छत में लगा दीजियेगा। बैठक में युवाओं की भरपूर जोश दिखा। बैठक में सैकड़ो की संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।