Friday, 5 April 2019

तीनपहाड़ जॉन के दो गाँवो (पलसाडांगा , मस्तापुर)में रामनवमी अखाड़ा समिति का बैठक किया गया।

 पलसाडांगा के रामभक्त जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए
मस्तापुर में प्रमुख लोगो के साथ बैठक करते हुए
तीनपहाड़:-रामनवमी महाअखाड़ा समिति के बैठक शुक्रवार की रात्रि के समय दो गाँव पलसाडांगा और मस्तापुर में की गई ।पलसाडांगा  गाँव के अध्यक्षता कर रहे श्री चांदो साह ने बताया कि रामनवमी में अखाड़ा निकालने की रिवाज बहुत ही पुरानी है परंतु आजकल ऐसी अखाड़ा देखने को नहीं मिलते हैं इसलिए हम लोगों को इस अखाड़ा में बढ़-चढ़ के भाग लेना चाहिए वही मस्तापुर गाँव की अध्यक्षता कर रहे श्री विमल जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हिंदू समाज में एकता परिचय भी मिलेगी। समिति के उपसचिव श्री चंदन श्रीवास्तव जी ने कहा कि हम लोग अथक प्रयास कर रहे हैं इसमें आपलोगों का सहयोग अति आवश्यक है। हम सभी रामभक्तो के कारण पिछले बार भव्य रैली तीनपहाड़ से राजमहल पहुची थी और राजमहल में भी हम सभी रामभक्तो के मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनायें थे।और ठीक उसी प्रकार इस बार भी 13 अप्रैल के कार्यक्रम को सफल बनाना है। वही तीनपहाड़ जॉन के कोषाध्यक्ष श्री संदीप रॉय जी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक अखाड़ा नही है और न ही यह जातिवादी अखाड़ा है। यह हिन्दुत्व का अखाड़ा है। कुछ लोग खुद के फायदे के लिए हिन्दू धर्म के नाम पर खिलवाड़ कर रहे हैं। समिति के सदस्य श्री अजय सोनी ने कहा कि हिन्दू नव वर्ष के पहले विभिन्न पंचायतों में भगवा झंडा मिल गया है और सभी कोई झंडा को अपने छत में लगा दीजियेगा। बैठक में युवाओं की भरपूर जोश दिखा। बैठक में सैकड़ो की संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।

Thursday, 4 April 2019

काजीगाँव में रामनवमी की तैयारी को लेकर युवा राम भक्त पूरे जोश में..

काजीगाँव दुर्गा मंदिर में रामनवमी महाअखाड़ा समिति की बैठक

तीनपहाड़:- काजीगाँव दुर्गा मंदिर परिसर मे रामनवमी महाअखाड़ा समिति राजमहल के सदस्यों के द्वारा एक बैठक की गई । जिसकी अध्यक्षता श्री संदीप रॉय ने की । समिति के सचिव बबलू रॉय ने कहा कि  आगामी 13 अप्रैल 2019  को रामनवमी शोभायात्रा सह विश्व शांति एकता हिन्दू महजुटान का आयोजन राजमहल में किया जाएगा। जो कि आप सभी रामभक्तो की उपस्थिति पर ही सफल होगा। श्री संदीप कु राय जी की अध्यक्षता में ही यह बैठक के तहत एक कमिटी के निर्माण किया गया। जिसमे संयोजक पवन यादव, आशीष सिंह, अंकित मिश्रा, विकास यादव, जितेंद्र यादव, मुकेश यादव, चंदू रविदास, मुकेश प्रामाणिक, पूर्ण कर्मकार, सोम मरांडी, संगराम टुडू चिंटू, पंडित प्रीतम यादव, राहुल यादव, अनंत झा, शुभम सिंह, योगेश यादव, कुंदन यादव, रंजीत सिंह, आदि का चयन किया गया। सभी संयोजक से रामनवमीं को भव्य और  आकर्षक रूप से मनाने के प्रस्ताव लिए गए।  समिति के उपसचिव श्री चंदन श्रीवास्तव जी सभी नव-नियुक्त संयोजक को बधाई देते हुए जानकारी दिए कि आगामी 6 तारीख तक सभी मुहल्ले में नव वर्ष का झंडा लग जायेगा। 
        🙏जय श्री राम🙏

Wednesday, 3 April 2019

रामनवमी के दिन राजमहल में ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकलेगा....

तेतुलिया ग्राम के रामभक्तों के साथ बैठक
हाथीगढ़ ग्राम के रामभक्तो के साथ बैठक
  1. तीनपहाड़:- रामनवमी महाअखाड़ा समिति राजमहल के रामभक्तो के द्वारा समय के ब्यस्तता कारण रात्रि में तीनपहाड़ जॉन के दो गाँवो में बैठक की गई। हाथीगढ़ ग्राम के बैठक की अध्यक्षता श्री शशि स्वर्णकार तथा  तेतुलिया ग्राम के बैठक की अध्यक्षता श्री नेपाल साहा ने की। समिति के सचिव जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए कहा कि यह न कोई राजनीतिक अखाड़ा और न ही कोई जातिवाद अखाड़ा है यह हिन्दुत्व में एकता का भाव जगाने वाला अखाड़ा है। तीनपहाड़ जॉन के कोषाध्यक्ष श्री संदीप रॉय रामभक्तो को संबोधित करते हुए  कहा कि आपलोगों की सहयोग से ही यह अखाड़ा भव्य रूप से निकाला जाएगा। समिति के सदस्य श्री रविन्द्र सोनी ने कहा कि सभी रामभक्त अस्त्र-शस्त्र , गले मे भगवा गमछा , हाथों में भगवा झंडा और मुख में जय श्री राम के उद्घोष के साथ 13 अप्रैल को राजमहल चलना है। समिति के सदस्य श्री सुजीत रॉय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जैसे बड़े -बड़े शहरों में रामनवमी के शोभायात्रा को टेलीविजन पर देखा करते हैं इस बार राजमहल के पावन स्थल पर 13 अप्रैल को देखने मिलेगा। इस बार रामनवमी के शोभा यात्रा में लगभग 50,000 की संख्या में रामभक्त शामिल होंगे। समिति के उपसचिव चंदन श्रीवास्तव ने कहा कि 6 अप्रैल से पहले सभी घरों तक भगवा झंडा पहुंच जाएगा। श्रीवास्तव ने सभी हिन्दू भाई हिन्दू नव वर्ष के दिन सुबह स्नान करके भगवा झंडा को छत के ऊपर लगाने की आग्रह किया। बैठक में सभी रामभक्तो का भरपूर सहयोग मिला। युवा रामभक्तो ने कहा कि धर्म के प्रति हमलोग हमेशा तत्पर रहेंगे। बैठक में अजय सोनी, रतन साहा, नोवा साहा, सौरव सिंह, रवि स्वर्णकार, अजय सोनी, राजनन्द स्वर्णकार, अमित साहा एवं सैकड़ो की संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।

जय श्री राम


Monday, 1 April 2019

रामनवमी महाअखाड़ा समिति राजमहल की जोर-सोर से बैठक करते रामभक्त

रामनवमी को भव्य रूप से मनाने को लेकर बैठक
आज दिनांक 1st अप्रैल 2019 सोमवार  को संध्या 4:30 मिनट पर रामनवमी महाअखड़ा समिति राजमहल की बैठक रामनवमी शोभायात्रा यात्रा सह नगर भ्रमण एवम बौद्धिक जागृति को लेकर श्री प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कमिटी के सचिव ने कार्ययक्रम की विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ कार्ययक्रम की सफलता पर लोगो से सूचनाओं का आदान प्रदान किये। कमिटी के मीडिया प्रभारी संजय कु सिंह  ने बताए कि रामनवमी शोभायात्रा की अनुमति प्राप्त कर ली इस दौरान हम अपनी संस्कृति की झलक से लोगो को मंत्रमुग्ध करते हुवे भाई चारे की भावनाओं से संबंधित जानकारी अपने साधु संतों से प्राप्त करेंगे। बैठक के दौरान लोगो ने काफी तत्त्परता एवम उत्सुकता दिखाई। भाई चंदन श्रीवास्तव जी ने जानकारी दिए कि बहुत जल्द  एक ऐसा समय आएगा जब प्रत्येक गाँव मे पहले के तरह हम रामनवमी को होते देख पाएंगे।  इस दौरान भाई रबिन्द्र सोनी सुजीत राय जी भूदेव भैया जी रवि बरमन लालू हालदार आदि 100 से भी ज्यादा रामभक्त उपस्थित हुवे।

Saturday, 30 March 2019

रामनवमी महाअखाड़ा समिति राजमहल का बैठक करते हुए...

रामनवमी के तैयारी को लेकर बैठक
तीनपहाड़:- तीनपहाड़ जॉन के दरला गाँव मे काली मंदिर चबूतरे में दिनांक 30/03/2019(शनिवार) संध्या 5 बजे रामनवमी महाअखाड़ा समिति राजमहल के सौजन्य से रामनवमी की भब्य शोभा यात्रा सह नगर भ्रमण की तैयारी को लेकर रामभक्तो ने बैठक की। बैठक के अध्यक्षता  श्री संतोष यादव भैया जी ने किया। सुरेंद्र सिंह भैया जी ने बताया कि दरला के अखाड़ा के कारण ही आज हम रामनवमी को आस पास में अनुभव किये।इसलिए उन्होंने तमाम दरला वासियों को अभिनंन्दन किया। कमिटी के सचिव बबलू दास जी ने रामनवमी की विस्तृत जानकारी दिए। हरचंदपुर के प्रकाश मंडल और सोनू यादव ने रामनवमी को धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी की बात की। चंदन श्रीवास्तव जी ने जानकारी दिए कि दरला गाँव वासी ने गाना  बाजा का भी व्यवस्था कर चुके है। झंडा और गमछा भी उपलब्ध हैं सामान्य राशि शुल्क पर उपलब्ध हो जाएगा। श्रीवास्तव ने कहा की वैसे गाँव जहां बैठक नही हो पाया है  वह गाँव के रामभक्त तिथि पाने हेतु चंदन मुझसे 8540899610 पर संपर्क कर सकते है। बैठक में रंजीत ठाकुर, रविंदर सोनी, प्रकाश महतो , किशोर जैन, संजय कु सिंह, सुजीत राय समेत 100 से अधिक रामभक्त उपस्थित थे ।
 🚩🙏जय श्री राम🙏🚩

Friday, 29 March 2019

Hindi shayarj

Hindi shayari

भगवा की ताकत के आगे ब्रम्हांड भी सर झुकाता है
सुबह शाम सूरज भी भगवा ओढ़कर आता है.
जय श्री राम